-
उत्पत्ति 36:6, 7पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
6 बाद में एसाव ने कनान छोड़ दिया और याकूब से दूर एक अलग देश में जा बसा।+ वह अपनी पत्नियों, बेटे-बेटियों और घराने के बाकी सब लोगों को लेकर वहाँ चला गया। वह अपने साथ अपने सभी जानवर और अपनी पूरी दौलत ले गया जो उसने कनान में हासिल की थी।+ 7 उसने ऐसा इसलिए किया क्योंकि दोनों भाइयों के पास इतना साजो-सामान और इतने जानवर थे कि अब उनका एक जगह रहना* मुश्किल हो रहा था।
-