11 अब मैं तुझसे बिनती करता हूँ कि मुझे मेरे भाई एसाव से बचा ले+ क्योंकि मुझे डर है कि वह आकर मुझ पर हमला कर देगा+ और इन माँओं और इनके बच्चों को भी नहीं बख्शेगा।
20 तुम उससे यह भी कहना, ‘तेरा दास याकूब हमारे पीछे आ रहा है।’” याकूब ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि उसने सोचा, ‘अगर मैं एसाव को पहले तोहफे भेजकर उसे खुश करूँ+ तो बाद में जब मैं उससे मिलूँगा तो शायद वह मेरे साथ प्यार से पेश आए।’