उत्पत्ति 35:1 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 35 इसके बाद परमेश्वर ने याकूब से कहा, “अब तू यह जगह छोड़कर बेतेल+ जा और वहाँ रह। वहाँ सच्चे परमेश्वर के लिए एक वेदी बना, जिसने तुझे उस वक्त दर्शन दिया था जब तू अपने भाई एसाव से जान बचाकर भाग रहा था।”+ उत्पत्ति 35:7 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 7 यहाँ उसने एक वेदी खड़ी की और इस जगह का नाम एल-बेतेल* रखा, क्योंकि जब वह अपने भाई से भाग रहा था तो सच्चे परमेश्वर ने यहीं पर उसे दर्शन दिया था।+
35 इसके बाद परमेश्वर ने याकूब से कहा, “अब तू यह जगह छोड़कर बेतेल+ जा और वहाँ रह। वहाँ सच्चे परमेश्वर के लिए एक वेदी बना, जिसने तुझे उस वक्त दर्शन दिया था जब तू अपने भाई एसाव से जान बचाकर भाग रहा था।”+
7 यहाँ उसने एक वेदी खड़ी की और इस जगह का नाम एल-बेतेल* रखा, क्योंकि जब वह अपने भाई से भाग रहा था तो सच्चे परमेश्वर ने यहीं पर उसे दर्शन दिया था।+