34 जब एसाव 40 साल का था, तो उसने यहूदीत और बाशमत नाम की दो हित्ती लड़कियों से शादी की। यहूदीत का पिता बएरी था और बाशमत का पिता एलोन था।+35 उन हित्ती लड़कियों की वजह से इसहाक और रिबका का जीवन बहुत दुखी हो गया।+
46 इसके बाद रिबका इसहाक से बार-बार कहती रही, “इन हित्ती लड़कियों की वजह से मुझे ज़िंदगी से नफरत हो गयी है।+ अब अगर याकूब भी इस देश की हित्ती लड़कियों में से किसी को ले आया तो मुझसे बरदाश्त नहीं होगा, मेरा मर जाना ही बेहतर होगा।”+