5 अब से तेरा नाम अब्राम* नहीं बल्कि अब्राहम* होगा, क्योंकि मैं तुझे बहुत-सी जातियों का पिता बनाऊँगा। 6 मैं तेरे वंशजों की गिनती इतनी बढ़ाऊँगा कि उनसे कई जातियाँ बनेंगी और तेरे वंश से राजा पैदा होंगे।+
13 तब वे खजूर की डालियाँ लिए उससे मिलने निकले। वे ज़ोर-ज़ोर से पुकारने लगे, “हम तुझसे बिनती करते हैं, इसे बचा ले! धन्य है वह जो यहोवा* के नाम से आता है,+ इसराएल का राजा धन्य है!”+