12 सेईर में पहले होरी लोग+ रहते थे, मगर बाद में एसाव के वंशजों ने उनका नाश कर दिया और उनके इलाके पर कब्ज़ा करके वहाँ बस गए।+ उसी तरह इसराएल भी उस देश को अपने कब्ज़े में करेगा जिस पर उसका अधिकार है क्योंकि यहोवा उन्हें ज़रूर वह देश दे देगा।)
22 परमेश्वर ने एसाव के वंशजों की खातिर भी ऐसा ही किया जो अब सेईर में रह रहे हैं।+ उसने होरी लोगों को एसाव के वंशजों के सामने से नाश कर दिया+ ताकि वे होरी लोगों के इलाके पर कब्ज़ा कर लें और वहाँ बस जाएँ और आज तक वे वहीं बसे हुए हैं।