निर्गमन 25:9 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 9 मैं तुझे एक नमूना दिखाऊँगा और तुम लोग ठीक उसी के मुताबिक मेरे लिए एक पवित्र डेरा और उसके सारे साजो-सामान बनाना।+ निर्गमन 31:6 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 6 और बसलेल की मदद के लिए मैंने दान गोत्र के ओहोलीआब+ को ठहराया है जो अहीसामाक का बेटा है। मैं सभी कुशल कारीगरों* का हुनर और भी निखार दूँगा ताकि वे ये सारी चीज़ें बनाएँ जिनके बारे में मैंने तुझे आज्ञा दी है:+
9 मैं तुझे एक नमूना दिखाऊँगा और तुम लोग ठीक उसी के मुताबिक मेरे लिए एक पवित्र डेरा और उसके सारे साजो-सामान बनाना।+
6 और बसलेल की मदद के लिए मैंने दान गोत्र के ओहोलीआब+ को ठहराया है जो अहीसामाक का बेटा है। मैं सभी कुशल कारीगरों* का हुनर और भी निखार दूँगा ताकि वे ये सारी चीज़ें बनाएँ जिनके बारे में मैंने तुझे आज्ञा दी है:+