32 इस तरह पवित्र डेरे का सारा काम पूरा हो गया। इसराएलियों ने भेंट के तंबू के लिए हर वह चीज़ बनायी जिसके बारे में यहोवा ने मूसा को आज्ञा दी थी।+ उन्होंने सबकुछ वैसा ही बनाया जैसा उन्हें बताया गया था।
9 यह तंबू आज के समय के लिए एक नमूना है+ और इस इंतज़ाम के मुताबिक भेंट और बलिदान चढ़ाए जाते हैं।+ मगर ये बलिदान और भेंट पवित्र सेवा करनेवाले इंसान को पूरी तरह से शुद्ध ज़मीर नहीं दे सकते।+