-
निर्गमन 26:15-18पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
15 तू डेरे के लिए बबूल की लकड़ी से ऐसी चौखटें बनाना+ जो सीधी खड़ी की जा सकें।+ 16 हर चौखट की ऊँचाई दस हाथ और चौड़ाई डेढ़ हाथ हो। 17 हर चौखट के नीचे दो चूलें* बनाना जो एक सीध में हों। तुम डेरे की सभी चौखटें इसी तरह बनाना। 18 तू डेरे के दक्षिणी हिस्से के लिए 20 चौखटें बनाना। यह हिस्सा दक्षिण की तरफ होगा।
-