31 तू नीले धागे, बैंजनी ऊन, सुर्ख लाल धागे और बटे हुए बढ़िया मलमल से एक परदा+ बनाना और उस पर कढ़ाई करके करूब बनाना। 32 इस परदे को चार खंभों पर लटकाना। ये खंभे बबूल की लकड़ी के बने हों और उन पर सोना मढ़ा हो और उन्हें चाँदी की चार खाँचेदार चौकियों पर बिठाना। इन खंभों पर सोने के अंकड़े लगाना।