-
निर्गमन 28:22-25पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
22 तू सीनेबंद के लिए शुद्ध सोने की बटी हुई ज़ंजीरें बनाना जो दिखने में डोरियों जैसी लगें।+ 23 तू सीनेबंद के लिए सोने के दो छल्ले बनाना और उन्हें सीनेबंद के दो कोनों पर लगाना। 24 सोने की दोनों डोरियों को सीनेबंद के कोनों पर लगे छल्लों में डालना। 25 दो डोरियों के दोनों छोर को दो खाँचों के अंदर से निकालकर उन्हें एपोद के कंधेवाले हिस्सों पर, सामने की तरफ लगाना।
-