-
निर्गमन 29:36, 37पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
36 तू उनके प्रायश्चित के लिए हर दिन पाप-बलि का बैल चढ़ाना और वेदी के लिए प्रायश्चित करके उसके पाप दूर करना और उसे शुद्ध करना और उसे पवित्र ठहराने के लिए उसका अभिषेक करना।+ 37 तू वेदी के लिए सात दिन तक प्रायश्चित करना और उसे पवित्र ठहराना ताकि वह ऐसी वेदी बन जाए जो बहुत पवित्र है।+ वेदी के पास सेवा करनेवाले हर किसी को पवित्र होना चाहिए।
-
-
लैव्यव्यवस्था 8:11पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
11 फिर उसने अभिषेक का थोड़ा-सा तेल लेकर वेदी पर सात बार छिड़का और वेदी और उसके साथ इस्तेमाल होनेवाली सारी चीज़ों का और हौद और उसकी टेक का अभिषेक करके उन्हें पवित्र ठहराया।
-