निर्गमन 37:4 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 4 इसके बाद उसने बबूल की लकड़ी से डंडे बनाए और उन पर सोना मढ़ा।+ 1 राजा 8:8 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 8 संदूक के डंडे+ इतने लंबे थे कि उनके सिरे पवित्र भाग से दिखते थे जो भीतरी कमरे के सामने था। मगर डंडों के सिरे बाहर से नहीं दिखायी देते थे। आज तक ये चीज़ें वहीं रखी हुई हैं।
8 संदूक के डंडे+ इतने लंबे थे कि उनके सिरे पवित्र भाग से दिखते थे जो भीतरी कमरे के सामने था। मगर डंडों के सिरे बाहर से नहीं दिखायी देते थे। आज तक ये चीज़ें वहीं रखी हुई हैं।