निर्गमन 25:37 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 37 दीवट पर रखने के लिए सात दीए बनाना जिनके जलने से सामने की पूरी जगह रौशन हो जाएगी।+ निर्गमन 37:23 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 23 उसने दीवट के लिए शुद्ध सोने से सात दीए,+ चिमटे और आग उठाने के करछे बनाए।