15 जिस दिन पवित्र डेरा यानी गवाही के संदूक का तंबू खड़ा किया गया था,+ उस दिन उसके ऊपर बादल आकर छा गया। मगर शाम को वह डेरे के ऊपर आग-सा दिखायी देने लगा और सुबह तक वैसा ही रहा।+
8 और परमेश्वर की महिमा और शक्ति की वजह से वह भवन धुएँ से भर गया+ और जब तक सात स्वर्गदूतों के सात कहर न बीत चुके+ तब तक पवित्र-स्थान के अंदर कोई भी नहीं जा सका।