21 और इस धरती पर तेरी प्रजा इसराएल जैसा और कौन-सा राष्ट्र है?+ सच्चा परमेश्वर जाकर उन्हें छुड़ा लाया ताकि वे उसके अपने लोग बनें।+ तूने अपने लोगों को मिस्र से छुड़ाया और उनके सामने से दूसरी जातियों को खदेड़कर बाहर कर दिया।+ तूने महान और विस्मयकारी काम करके अपना नाम ऊँचा किया।+