15 तुम बिन-खमीर की रोटी का त्योहार मनाना।+ तुम सात दिन तक बिन-खमीर की रोटी खाना, जैसे मैंने तुम्हें आज्ञा दी थी। तुम यह त्योहार आबीब* महीने में तय वक्त पर मनाना,+ क्योंकि उसी वक्त तुम मिस्र से बाहर आए थे। कोई भी मेरे सामने खाली हाथ न आए।+
16तुम आबीब* महीने को हमेशा याद रखना और उस महीने अपने परमेश्वर यहोवा के लिए फसह मनाया करना+ क्योंकि आबीब महीने में तुम्हारा परमेश्वर यहोवा तुम्हें रात के वक्त मिस्र से बाहर ले आया था।+