4 फिर मूसा ने कहा, “यहोवा ने कहा है, ‘आज आधी रात को मैं मिस्र आनेवाला हूँ।+5 मिस्र देश का हर पहलौठा मर जाएगा।+ राजगद्दी पर बैठे फिरौन के पहलौठे से लेकर चक्की* पीसनेवाली दासी के पहलौठे तक, सब मर जाएँगे और सब जानवरों के पहलौठे भी मर जाएँगे।+
29 फिर उसी दिन आधी रात को यहोवा ने मिस्र देश के सभी पहलौठों को मार डाला।+ राजगद्दी पर बैठनेवाले फिरौन के पहलौठे से लेकर जेल* में पड़े कैदी तक के पहलौठे को और सब जानवरों के पहलौठों को मार डाला।+