-
निर्गमन 10:8-11पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
8 तब मूसा और हारून को फिरौन के पास वापस लाया गया। फिरौन ने उनसे कहा, “तुम लोग जाओ अपने परमेश्वर यहोवा की सेवा करने। मगर यह बताओ तुममें से कौन-कौन जाएगा?” 9 मूसा ने कहा, “हम यहोवा के लिए एक त्योहार मनाने जा रहे हैं।+ इसलिए हमारे सभी लोग जाएँगे, हमारे बेटे-बेटियाँ, जवान, बुज़ुर्ग, छोटे-बड़े सब लोग। और हम अपनी भेड़ों और गाय-बैलों को भी साथ ले जाएँगे।”+ 10 फिरौन ने उनसे कहा, “अगर मैंने तुम्हें और तुम्हारे बच्चों को यहाँ से जाने दिया तो इसका मतलब होगा कि यहोवा तुम्हारे साथ है।+ लेकिन ऐसा कुछ नहीं होनेवाला। मैं जानता हूँ कि तुम लोगों के इरादे सही नहीं हैं। 11 नहीं, मैं सबको नहीं जाने दूँगा। सिर्फ तुम्हारे आदमी जा सकते हैं, वे ही जाकर यहोवा की सेवा करें, आखिर तुमने इसी के लिए तो इजाज़त माँगी थी।” इसके बाद मूसा और हारून को फिरौन के यहाँ से भगा दिया गया।
-