उत्पत्ति 46:26 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 26 याकूब के सभी वंशज जो उसके साथ मिस्र आए उनकी गिनती 66 थी।+ इसमें याकूब की बहुओं की गिनती शामिल नहीं है। व्यवस्थाविवरण 10:22 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 22 जब तुम्हारे बाप-दादे मिस्र गए थे तब वे सिर्फ 70 लोग थे+ और अब देखो, तुम्हारे परमेश्वर यहोवा ने तुम्हें इतना बढ़ाया है कि आज तुम आसमान के तारों की तरह अनगिनत हो गए हो।+ प्रेषितों 7:14 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 14 तब यूसुफ ने अपने पिता याकूब को और अपने घराने के सभी लोगों को कनान से बुलवा लिया,+ जो कुल मिलाकर 75 लोग थे।+
26 याकूब के सभी वंशज जो उसके साथ मिस्र आए उनकी गिनती 66 थी।+ इसमें याकूब की बहुओं की गिनती शामिल नहीं है।
22 जब तुम्हारे बाप-दादे मिस्र गए थे तब वे सिर्फ 70 लोग थे+ और अब देखो, तुम्हारे परमेश्वर यहोवा ने तुम्हें इतना बढ़ाया है कि आज तुम आसमान के तारों की तरह अनगिनत हो गए हो।+
14 तब यूसुफ ने अपने पिता याकूब को और अपने घराने के सभी लोगों को कनान से बुलवा लिया,+ जो कुल मिलाकर 75 लोग थे।+