2 “इसराएलियों से कहना कि वे पीछे मुड़ जाएँ और जाकर पीहाहीरोत में डेरा डालें, जो मिगदोल और सागर के बीच है। वहाँ तुम लोग सागर के पास बाल-सिपोन के सामने डेरा डालना।+ 3 तब फिरौन इसराएलियों के बारे में कहेगा, ‘वे देश में इधर-उधर भटक रहे हैं, वीराने में फँस गए हैं।’