-
यहोशू 24:6, 7पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
6 जब तुम्हारे बाप-दादा मिस्र से निकलकर+ लाल सागर के पास आए, तो मिस्री सेना अपने रथों और घुड़सवारों के साथ उनका पीछा करते हुए वहाँ आ गयी।+ 7 तब वे मुझ यहोवा को ज़ोर-ज़ोर से पुकारने लगे।+ इसलिए मैंने उनके और मिस्रियों के बीच एक काला बादल ठहराया। फिर मैंने सागर का पानी मिस्रियों पर छोड़ दिया और उन्हें डुबा दिया।+ इसराएलियों ने खुद देखा था कि मैंने मिस्र में क्या-क्या किया।+ इसके बाद तुम कई सालों* तक वीराने में रहे।+
-