3 फिर भी वे मूसा के खिलाफ कुड़कुड़ाते रहे क्योंकि उन्हें बहुत प्यास लगी थी।+ वे मूसा से कहते रहे, “तू क्यों हमें मिस्र से यहाँ ले आया? क्यों हमें और हमारे बच्चों और जानवरों को प्यासा मार रहा है?”
13 तूने अब तक हम पर जो ज़ुल्म किए हैं क्या वे कम हैं? तू हमें उस देश से, जहाँ दूध और शहद की धाराएँ बहती हैं, इसलिए निकाल लाया कि हमें वीराने में मार डाले।+ और अब क्या तू हम सब पर अकेला राज करना चाहता है?*