5 तब परमेश्वर ने कहा, “तू लोगों के सामने ऐसा ही करना ताकि वे यकीन करें कि यहोवा वाकई तेरे सामने प्रकट हुआ,+ जो उनके पुरखों का परमेश्वर है, अब्राहम, इसहाक और याकूब का परमेश्वर है।”+
7 मैं तुम्हें अपना लूँगा जिससे कि तुम मेरे अपने लोग बन जाओगे और मैं तुम्हारा परमेश्वर होऊँगा।+ और तुम बेशक जान लोगे कि मैं तुम्हारा परमेश्वर यहोवा हूँ जो तुम्हें मिस्र के बोझ से छुड़ाकर बाहर ला रहा है।