11 इसलिए मिस्रियों ने इसराएलियों को सताने के लिए उन पर ऐसे अधिकारी* ठहराए जो उनसे कड़ी मज़दूरी करवाते थे।+ इसराएलियों ने इसी तरह मज़दूरी करके फिरौन के लिए पितोम और रामसेस+ नाम के गोदामवाले शहर बनाए।
34 बेशक मैंने देखा है कि मिस्र में मेरे लोगों पर कितने ज़ुल्म किए जा रहे हैं और मैंने उनका कराहना सुना है।+ मैं उन्हें छुड़ाने के लिए नीचे आया हूँ। अब आ, मैं तुझे मिस्र भेजूँगा।’