13 तब मूसा अपने सेवक यहोशू के साथ गया+ और मूसा सच्चे परमेश्वर के पहाड़ के ऊपर चढ़ा।+ 14 मूसा ने इसराएल के मुखियाओं से कहा था, “जब तक हम दोनों लौटकर नहीं आते, तुम सब यहीं हमारा इंतज़ार करना।+ हारून और हूर+ तुम्हारे साथ रहेंगे। अगर किसी का कोई मुकदमा हो तो वह उन दोनों के पास जाए।”+