-
लैव्यव्यवस्था 24:10, 11पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
10 इसराएलियों में एक ऐसा आदमी था जिसकी माँ इसराएली थी मगर पिता मिस्री था।+ एक दिन छावनी में इस आदमी की एक इसराएली आदमी से लड़ाई हो गयी। 11 वह आदमी जिसकी माँ इसराएली थी, परमेश्वर के नाम* की निंदा करने लगा और उसके बारे में अपमान की बातें कहने लगा।+ इसलिए लोग उसे मूसा के पास ले आए।+ उस आदमी की माँ का नाम शलोमीत था। वह दान गोत्र के दिबरी की बेटी थी।
-