14 तुम किसी और देवता के आगे झुककर उसे दंडवत मत करना,+ क्योंकि यहोवा यह माँग करने के लिए जाना जाता है* कि सिर्फ उसी की भक्ति की जाए।* हाँ, वह ऐसा परमेश्वर है जो माँग करता है कि सिर्फ उसी की भक्ति की जाए, किसी और की नहीं।+
27 उसने जवाब दिया, “‘तुम अपने परमेश्वर यहोवा* से अपने पूरे दिल, अपनी पूरी जान,* अपनी पूरी ताकत और अपने पूरे दिमाग से प्यार करना,’+ और ‘अपने पड़ोसी से वैसे ही प्यार करना जैसे तुम खुद से करते हो।’”+