निर्गमन 15:3 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 3 यहोवा एक शक्तिशाली योद्धा है।+ यहोवा उसका नाम है।+ भजन 96:8 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 8 यहोवा का नाम जिस महिमा का हकदार है वह महिमा उसे दो,+भेंट लेकर उसके आँगनों में आओ। भजन 135:13 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 13 हे यहोवा, तेरा नाम सदा कायम रहता है। हे यहोवा, तेरा यश* पीढ़ी-पीढ़ी तक कायम रहता है।+ होशे 12:5 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 5 यहोवा सेनाओं का परमेश्वर है,+यहोवा नाम से उसे याद किया जाता है।+ यूहन्ना 17:26 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 26 मैंने तेरा नाम उन्हें बताया है और आगे भी बताऊँगा+ ताकि जो प्यार तूने मुझसे किया, वह उनमें भी हो और मैं उनके साथ एकता में रहूँ।”+ रोमियों 10:13 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 13 इसलिए कि “जो कोई यहोवा* का नाम पुकारता है वह उद्धार पाएगा।”+
26 मैंने तेरा नाम उन्हें बताया है और आगे भी बताऊँगा+ ताकि जो प्यार तूने मुझसे किया, वह उनमें भी हो और मैं उनके साथ एकता में रहूँ।”+