-
लैव्यव्यवस्था 6:2-5पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
2 “अगर किसी ने अपने पड़ोसी की अमानत या उसकी दी हुई चीज़ के साथ हेरा-फेरी की है+ या उसका कोई सामान लूटा है या उसे ठगा है तो यह पाप है। वह यहोवा का विश्वासयोग्य नहीं रहा।+ 3 उसी तरह, अगर वह किसी की खोयी हुई चीज़ मिलने पर उसके बारे में झूठ बोलता है तो यह पाप है। और अगर वह इनमें से कोई भी पाप करता है और झूठी कसम खाकर कहता है कि मैंने ऐसा नहीं किया,+ 4 तो भी वह परमेश्वर के सामने पाप का दोषी होगा। उसे अपने पड़ोसी की चीज़ लौटा देनी होगी, फिर चाहे उसने वह चीज़ चुरायी हो या ज़बरदस्ती वसूली हो, छल करके ली हो या वह चीज़ अमानत के तौर पर उसे रखने के लिए दी गयी हो या खो जाने पर उसे मिली हो 5 या उसने झूठी शपथ खाकर रख ली हो। उसने चाहे किसी भी तरह से पड़ोसी की चीज़ ली हो, उसे पूरी भरपाई करनी होगी।+ साथ ही, उसकी कीमत का पाँचवाँ हिस्सा भी देना होगा। उसे चाहिए कि जिस दिन उसका दोष साबित हो जाता है, उसी दिन वह चीज़ उसके मालिक को लौटा दे।
-