व्यवस्थाविवरण 22:4 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 4 अगर कभी तू देखे कि एक इसराएली भाई का गधा या बैल रास्ते में गिरा पड़ा है तो तू जानबूझकर उसे नज़रअंदाज़ मत करना। तू ज़रूर अपने भाई के पास जाना और जानवर को उठाने में उसकी मदद करना।+ लूका 6:27 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 27 मगर मैं तुम लोगों से जो मेरी बातें सुन रहे हो कहता हूँ: अपने दुश्मनों से प्यार करते रहो। जो तुमसे नफरत करते हैं उनके साथ भलाई करते रहो।+ रोमियों 12:21 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 21 बुराई से मत हारो बल्कि भलाई से बुराई को जीतते रहो।+
4 अगर कभी तू देखे कि एक इसराएली भाई का गधा या बैल रास्ते में गिरा पड़ा है तो तू जानबूझकर उसे नज़रअंदाज़ मत करना। तू ज़रूर अपने भाई के पास जाना और जानवर को उठाने में उसकी मदद करना।+
27 मगर मैं तुम लोगों से जो मेरी बातें सुन रहे हो कहता हूँ: अपने दुश्मनों से प्यार करते रहो। जो तुमसे नफरत करते हैं उनके साथ भलाई करते रहो।+