-
व्यवस्थाविवरण 14:21पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
21 तुम ऐसे किसी भी जानवर का गोश्त मत खाना जो मरा हुआ पाया जाता है।+ तुम उसे अपने शहरों में* रहनेवाले किसी परदेसी को दे सकते हो। वह उसका गोश्त खा सकता है। या मरा हुआ जानवर किसी परदेसी को बेचा जा सकता है। मगर तुम लोग उसे मत खाना क्योंकि तुम अपने परमेश्वर यहोवा के लिए पवित्र राष्ट्र हो।
तुम बकरी के बच्चे को उसकी माँ के दूध में मत उबालना।+
-