35 यह मेरा वचन है, यहोवा का वचन। इन दुष्टों की मंडली ने एकजुट होकर मेरे खिलाफ बगावत की है इसलिए मैं इनका यही हश्र करूँगा: इस वीराने में इन सबका नाश हो जाएगा और ये लोग यहीं मर जाएँगे।+
19 तब यहोशू ने लोगों से कहा, “क्या तुम सचमुच यहोवा की सेवा कर पाओगे? वह एक पवित्र परमेश्वर है+ और माँग करता है कि सिर्फ उसी की भक्ति की जाए।+ वह तुम्हारे अपराधों* और पापों को माफ नहीं करेगा।+