-
निर्गमन 37:6-9पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
6 उसने संदूक के लिए शुद्ध सोने से एक ढकना तैयार किया।+ उसकी लंबाई ढाई हाथ और चौड़ाई डेढ़ हाथ थी।+ 7 फिर उसने हथौड़े से सोना पीटकर उससे दो करूब+ बनाए और उन्हें संदूक के ढकने के दोनों किनारों पर लगाया।+ 8 एक किनारे पर एक करूब और दूसरे किनारे पर दूसरा करूब था। इस तरह उसने ढकने के दोनों किनारों पर करूब बनाए। 9 करूबों के दोनों पंख ऊपर की तरफ फैले हुए थे और संदूक के ढकने को ढके हुए थे।+ दोनों करूब आमने-सामने थे और उनके मुँह ढकने की तरफ नीचे झुके हुए थे।+
-