-
निर्गमन 36:27-30पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
27 डेरे के पीछे के हिस्से यानी पश्चिमी हिस्से के लिए उसने छ: चौखटें बनायीं।+ 28 उसी हिस्से में उसने तिकोने आकार में दो चौखटें बनायीं जो डेरे के लिए कोने के खंभों का काम करतीं। 29 कोने की हर चौखट के दोनों भाग नीचे से जाकर ऊपरी सिरे पर एक-दूसरे से मिल गए और वहाँ पहले कड़े पर जुड़ गए। उसने दोनों कोनों के लिए ऐसी ही चौखटें बनायीं। 30 इस तरह कुल आठ चौखटें और उन्हें खड़ा करने के लिए चाँदी की 16 खाँचेदार चौकियाँ बनायीं। हर चौखट के नीचे दो चौकियाँ।
-