-
निर्गमन 38:1-7पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
38 उसने बबूल की लकड़ी से होम-बलि की वेदी बनायी। यह वेदी चौकोर थी, लंबाई पाँच हाथ* और चौड़ाई पाँच हाथ। उसकी ऊँचाई तीन हाथ थी।+ 2 उसने वेदी के चारों कोनों पर सींग बनाए। उसने वेदी के चारों कोनों को उभरा हुआ बनाकर सींगों का आकार दिया। फिर उसने वेदी पर ताँबा मढ़ा।+ 3 उसने वेदी के साथ इस्तेमाल होनेवाली ये सारी चीज़ें बनायीं: बाल्टियाँ, बेलचे, कटोरे, काँटे और आग उठाने के करछे। उसने ये सारी चीज़ें ताँबे से बनायीं। 4 उसने वेदी के लिए ताँबे की एक जाली भी बनायी और उसे अंदर लगाया। इसे वेदी के किनारे से थोड़ा नीचे यानी वेदी के बीच में लगाया। 5 उसने चार कड़े ढालकर बनाए और उन्हें वेदी के चारों कोनों पर, जाली के पास लगाया ताकि उनके अंदर वे डंडे डाले जाएँ जिनके सहारे वेदी उठायी जाती। 6 इसके बाद उसने बबूल की लकड़ी से डंडे बनाए और उन पर ताँबा मढ़ा। 7 उसने डंडों को वेदी के दोनों तरफ के कड़ों के अंदर डाला ताकि उनके सहारे वेदी उठायी जाए। उसने यह वेदी तख्तों को जोड़कर एक पेटी के आकार में बनायी और उसे ऊपर और नीचे खुला बनाया।
-