निर्गमन 40:8 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 8 फिर तंबू के चारों तरफ कनातों से आँगन तैयार करना+ और आँगन के द्वार पर परदा+ लगाना। 1 राजा 6:36 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 36 उसने भीतरी आँगन+ के लिए एक दीवार खड़ी की, जो गढ़े हुए पत्थर के तीन रद्दों से और देवदार की शहतीरों की एक कतार से बनी थी।+
36 उसने भीतरी आँगन+ के लिए एक दीवार खड़ी की, जो गढ़े हुए पत्थर के तीन रद्दों से और देवदार की शहतीरों की एक कतार से बनी थी।+