-
निर्गमन 38:18, 19पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
18 आँगन के द्वार का परदा नीले धागे, बैंजनी ऊन, सुर्ख लाल धागे और बटे हुए बढ़िया मलमल से बुनकर तैयार किया गया। इस परदे की लंबाई 20 हाथ थी और ऊँचाई आँगन के घेरे की कनातों की तरह 5 हाथ थी।+ 19 इसके लिए ताँबे के चार खंभे और चार खाँचेदार चौकियाँ थीं। इन खंभों के अंकड़े और छल्ले चाँदी के थे और खंभों के ऊपरी सिरे चाँदी से मढ़े हुए थे।
-