23 भेंट के तंबू में सिर्फ लेवियों को सेवा करनी चाहिए और अगर लोग पवित्र जगह के खिलाफ कोई गुनाह करें तो उसके लिए लेवी ही जवाबदेह होंगे।+ यह नियम तुम पर और तुम्हारी आनेवाली पीढ़ियों पर सदा तक लागू रहेगा कि लेवियों को इसराएलियों के बीच विरासत की कोई ज़मीन हासिल नहीं करनी चाहिए,+