-
निर्गमन 39:2-5पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
2 उसने सोने, नीले धागे, बैंजनी ऊन, सुर्ख लाल धागे और बटे हुए बढ़िया मलमल से एपोद तैयार किया।+ 3 उन्होंने सोने के पत्तरों को पीटकर उनकी पतली-पतली पत्तियाँ बनायीं। फिर उनके बारीक तार काटे ताकि ये तार नीले धागे, बैंजनी ऊन और सुर्ख लाल धागे के साथ इस्तेमाल किए जा सकें। उन्होंने इनसे बढ़िया मलमल पर कढ़ाई की। 4 उन्होंने एपोद के दोनों हिस्सों को बनाया और सामनेवाले हिस्से को पीछेवाले हिस्से से कंधे की जगह पर जोड़ दिया। 5 एपोद को कसकर बाँधने के लिए उस पर एक बुना हुआ कमरबंद लगाया गया।+ कमरबंद भी इन चीज़ों से बनाया गया: सोना, नीला धागा, बैंजनी ऊन, सुर्ख लाल धागा और बटा हुआ बढ़िया मलमल। यह सब ठीक वैसा ही बनाया गया, जैसे यहोवा ने मूसा को आज्ञा दी थी।
-