-
निर्गमन 39:8-14पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
8 फिर उसने कढ़ाई का काम करवाकर सीनाबंद तैयार किया।+ एपोद की तरह सीनाबंद भी इन चीज़ों से तैयार किया गया: सोना, नीला धागा, बैंजनी ऊन, सुर्ख लाल धागा और बटा हुआ बढ़िया मलमल।+ 9 उन्होंने सीनाबंद इस तरह बनाया कि बीच से मोड़ने पर वह चौकोर हो जाता, एक बित्ता* लंबा और एक बित्ता चौड़ा। 10 उन्होंने सीनेबंद में चार कतारों में रत्न जड़े। पहली कतार में माणिक, पुखराज और पन्ना। 11 दूसरी कतार में फिरोज़ा, नीलम और यशब। 12 तीसरी कतार में लशम,* हकीक और कटैला। 13 चौथी कतार में करकेटक, सुलेमानी और मरगज। ये रत्न सोने के खाँचों में बिठाए गए। 14 इन 12 रत्नों पर इसराएल के 12 बेटों के नाम ऐसे खोदकर लिखे गए जैसे मुहर पर खुदाई की जाती है। हर रत्न पर एक बेटे का नाम था जो एक गोत्र को दर्शाता था।
-