-
निर्गमन 39:19-21पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
19 इसके बाद उन्होंने सोने के दो छल्ले बनाए और उन्हें सीनेबंद के निचले दो कोनों पर अंदर की तरफ लगाया, यानी सीनेबंद के उस हिस्से में जो एपोद की तरफ था।+ 20 उन्होंने सोने के दो और छल्ले बनाए और उन्हें एपोद के सामने की तरफ, कंधेवाले हिस्सों के नीचे, जहाँ वह जुड़ता है यानी बुने हुए कमरबंद के ठीक ऊपर लगाया। 21 आखिर में उन्होंने एक नीली डोरी से सीनेबंद के छल्लों को एपोद के छल्लों से जोड़ दिया जिससे सीनाबंद एपोद में कमरबंद के ऊपर अपनी जगह पर बना रहे। यह सब उन्होंने ठीक वैसा ही बनाया, जैसे यहोवा ने मूसा को आज्ञा दी थी।
-