-
निर्गमन 39:22-26पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
22 फिर उसने एपोद के नीचे पहनने के लिए एक जुलाहे से बिन आस्तीन का बागा बुनवाया। यह बागा सिर्फ नीले धागे से बनाया गया।+ 23 बागे में एक गला बनाया गया, ठीक जैसे बख्तर में होता है। गले के चारों तरफ एक किनारा बनाया गया ताकि यह फट न जाए। 24 फिर उन्होंने बागे के नीचे के घेरे में अनार के आकार में फुँदने बनाए। उन्होंने ये फुँदने नीले धागे, बैंजनी ऊन और सुर्ख लाल धागे से बनाए जो आपस में बटे हुए थे। 25 फिर उन्होंने शुद्ध सोने से घंटियाँ बनायीं और उन्हें बागे के पूरे घेरे में अनारों के बीच-बीच में लगाया। 26 उन्होंने बिन आस्तीन के इस बागे के पूरे घेरे में एक घंटी के बाद एक अनार, फिर एक घंटी फिर एक अनार लगाया। इस तरह याजक के नाते सेवा करनेवाले के लिए यह बागा ठीक वैसा ही बनाया गया, जैसे यहोवा ने मूसा को आज्ञा दी थी।
-