निर्गमन 29:4 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 4 तू हारून और उसके बेटों को भेंट के तंबू के द्वार+ पर लाना और उन्हें नहाने की आज्ञा देना।+ निर्गमन 29:7 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 7 तू अभिषेक का तेल+ लेकर हारून के सिर पर उँडेलना और उसका अभिषेक करना।+ निर्गमन 30:30 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 30 तू हारून और उसके बेटों का अभिषेक करना+ और उन्हें याजकों के नाते मेरी सेवा करने के लिए पवित्र ठहराना।+ प्रेषितों 10:38 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 38 यानी नासरत के यीशु की चर्चा। तुमने सुना है कि परमेश्वर ने किस तरह पवित्र शक्ति से उसका अभिषेक किया+ और उसे ताकत दी और वह पूरे देश में भलाई करता रहा और शैतान* के सताए हुओं को ठीक करता रहा,+ क्योंकि परमेश्वर उसके साथ था।+ 2 कुरिंथियों 1:21 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 21 मगर जो इस बात का पक्का यकीन दिलाता है कि तुम और हम मसीह के हैं और जिसने हमारा अभिषेक किया है, वह परमेश्वर है।+
30 तू हारून और उसके बेटों का अभिषेक करना+ और उन्हें याजकों के नाते मेरी सेवा करने के लिए पवित्र ठहराना।+
38 यानी नासरत के यीशु की चर्चा। तुमने सुना है कि परमेश्वर ने किस तरह पवित्र शक्ति से उसका अभिषेक किया+ और उसे ताकत दी और वह पूरे देश में भलाई करता रहा और शैतान* के सताए हुओं को ठीक करता रहा,+ क्योंकि परमेश्वर उसके साथ था।+
21 मगर जो इस बात का पक्का यकीन दिलाता है कि तुम और हम मसीह के हैं और जिसने हमारा अभिषेक किया है, वह परमेश्वर है।+