-
निर्गमन 28:1-3पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
28 तू इसराएलियों में से अपने भाई हारून+ को और उसके बेटे+ नादाब, अबीहू,+ एलिआज़र और ईतामार+ को मेरे सामने हाज़िर होने का आदेश देना ताकि वे याजकों के नाते मेरी सेवा करें।+ 2 तू अपने भाई हारून के लिए ऐसी पवित्र पोशाक बनाना जो उसे गरिमा दे और उसकी शोभा बढ़ाए।+ 3 यह पोशाक तैयार करने के लिए तू उन सब कुशल कारीगरों* से बात करना जिन्हें मैंने भरपूर बुद्धि दी है।+ वे हारून के लिए ऐसी पोशाक बनाएँगे जिससे पहचान हो कि उसे याजक के नाते मेरी सेवा करने के लिए पवित्र ठहराया गया है।
-
-
निर्गमन 28:43पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
43 हारून और उसके बेटे जब भी भेंट के तंबू में या पवित्र-स्थान की वेदी पर सेवा करने आएँगे तो वे ये जाँघिये पहने हुए हों ताकि ऐसा न हो कि वे दोषी पाए जाएँ और मार डाले जाएँ। यह हारून और उसके वंशजों के लिए सदा का नियम है।
-