निर्गमन 6:12 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 12 मगर मूसा ने यहोवा से कहा, “जब इसराएलियों ने मेरी बात नहीं सुनी+ तो फिरौन कहाँ सुनेगा? मैं तो ठीक से बोल भी नहीं सकता।”+ गिनती 12:3 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 3 मूसा धरती के सब इंसानों में से सबसे दीन स्वभाव का था।*+ यिर्मयाह 1:6 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 6 मगर मैंने कहा, “हे सारे जहान के मालिक यहोवा, मुझे तो बोलना भी नहीं आता,+ मैं बस एक लड़का* हूँ।”+ प्रेषितों 7:22 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 22 और मूसा को मिस्रियों की हर तरह की शिक्षा दी गयी। यही नहीं, वह दमदार तरीके से बोलता था और बड़े-बड़े काम करता था।+
12 मगर मूसा ने यहोवा से कहा, “जब इसराएलियों ने मेरी बात नहीं सुनी+ तो फिरौन कहाँ सुनेगा? मैं तो ठीक से बोल भी नहीं सकता।”+
22 और मूसा को मिस्रियों की हर तरह की शिक्षा दी गयी। यही नहीं, वह दमदार तरीके से बोलता था और बड़े-बड़े काम करता था।+