34 इसराएली अपनी शांति-बलियों में से जो चढ़ावा हिलाकर देते हैं उसमें से सीना और पवित्र हिस्सा यानी पैर अलग निकालकर मैं हारून याजक और उसके बेटों को देता हूँ। इसराएलियों को यह नियम हमेशा के लिए दिया जाता है।+
14 और हिलाकर दिए गए चढ़ावे में से सीना और पवित्र हिस्से में से पैर+ भी तुम और तुम्हारे बेटे-बेटियाँ शुद्ध जगह में खाएँगे।+ इसराएलियों की शांति-बलियों में से ये चीज़ें तुम्हें और तुम्हारे बेटों को दी जाती हैं।