10 ऐसा कोई भी इंसान पवित्र चीज़ें नहीं खा सकता जिसे ये चीज़ें खाने का अधिकार नहीं है।*+ याजक के घर ठहरा कोई परदेसी मेहमान या याजक के लिए काम करनेवाला कोई दिहाड़ी का मज़दूर पवित्र चीज़ें नहीं खा सकता।
10 तू हारून और उसके बेटों को याजक ठहराना। उन्हें याजकों के नाते अपनी ज़िम्मेदारी निभानी है।+ उनके अलावा अगर कोई ऐसा इंसान पवित्र-स्थान के पास आता है जिसे अधिकार नहीं,* तो उसे मार डाला जाए।”+