9 इसके बाद तू अभिषेक का तेल+ लेना और डेरे और उसके अंदर रखी सारी चीज़ों का अभिषेक करना+ और उन्हें सेवा में इस्तेमाल के लिए अलग ठहराना ताकि इससे डेरा पवित्र हो जाए।
7जिस दिन मूसा ने पवित्र डेरा खड़ा करने का काम पूरा किया,+ उसी दिन उसने डेरे का अभिषेक किया+ और उसे पवित्र ठहराया। साथ ही, उसने डेरे के सारे साजो-सामान का और वेदी और उसके साथ इस्तेमाल होनेवाली सारी चीज़ों का अभिषेक किया और उन्हें पवित्र ठहराया।+