18 परमेश्वर ने सीनै पहाड़ पर मूसा से ये सारी बातें कहने के फौरन बाद उसे गवाही की दो पटियाएँ दीं।+ ये पत्थर की पटियाएँ थीं जिन पर परमेश्वर ने अपनी उँगली से लिखा था।+
10 फिर यहोवा ने मुझे पत्थर की वे दोनों पटियाएँ दीं। उन पटियाओं पर यहोवा ने अपने हाथ से वे सारी आज्ञाएँ लिखीं जो उसने तुम्हारी पूरी मंडली को पहाड़ पर आग में से बात करते वक्त दी थीं।+